in , , , ,

क्रिकेट : विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी

क्रिकेट।

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार शाम को कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विराट ने ट्विटर पर संदेश जारी कर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।

कोहली ने ट्विट कर लिखा, ‘मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है।’

उन्होंने लिखा, ‘इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’ भारत को हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली। सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद मिली हाल के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही थी।

आपको बता दें कि इससे पहले कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था। अब कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।

आप इस बारे में क्या विचार हैं? अपनी राय देने के लिए यहाँ क्लिक करे

Written by HimNewz

प्रातिक्रिया दे

बिलासपुर : भजन गायक अभिषेक सोनी का नया भजन ” दो हार बनाए ” यूट्यूब पर लांच, दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है

बिलासपुर में जल्दी केंद्रीय पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से प्रदेश में नए हेलीपोर्ट निर्माण किए जा रहे हैं