बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में मणिमहेश लंगर कमेटी भराड़ी के सदस्य राशन सामग्री बाँटने का कार्य करते हुए यह राशन जरूरतमंद लोगों को बांटा जा रहा है जिनमें बनोहा, भगवाण, नघारवीं, लद्दा, मैंहरी काथला परनाल, बम्म, सलाहों, बाडा दा घाट, पंतेहडा एवं नजदीकी गाँवों में बांटा जा रहा है।
अगर किसी को भी किसी चीज की जरूरत हो तो नीचे बताये गये नंबरो पर संपर्क कर सकते है।
संतोष शर्मा-9418145833,7832045833,
विनोद शर्मा -9817382062, 9459923844,
जोगेंद्र सिंह भारद्वाज- 9418787213
आप इस बारे में क्या विचार हैं? अपनी राय देने के लिए यहाँ क्लिक करे